पीरटांड़ बाजार में नाले से मिला भ्रूण, मचा हड़कंप

Advertisements

पीरटांड़ बाजार में नाले से मिला भ्रूण, मचा हड़कंप
अवैध गर्भपात की आशंका, स्वास्थ्य विभाग ने जताई गंभीरता
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : प्रखंड मुख्यालय बाजार क्षेत्र में रविवार सुबह एक नाले से भ्रूण मिलने की घटना से सनसनी फैल गई। नाले में भ्रूण पड़े होने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। घटनास्थल पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शशिकांत प्रसाद, थाना प्रभारी दीपेश कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामा प्रसाद, मनीष कुमार, अंकित कुमार पिंटू मंडल समेत कई लोग पहुंचे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार शाम लगभग सात बजे एक महिला को नाले में कुछ फेंकते देखा गया था। रविवार सुबह जब लोग शौच के लिए नाले की ओर गए तो पानी में भ्रूण देखा गया और इसकी सूचना पूरे बाजार में फैल गई। मौके पर खून के निशान भी पाए गए।
अवैध क्लीनिकों पर होगी कार्रवाई, स्थानीय लोगों में आक्रोश
चिकित्सा प्रभारी शशिकांत प्रसाद ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला अवैध गर्भपात का लग रहा है। यह कानूनन गंभीर अपराध है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में संचालित अवैध क्लीनिक, झोलाछाप डॉक्टर और नर्सिंग होम्स की गहन जांच की जाएगी। जल्द ही विशेष अभियान चलाकर दोषियों पर कार्रवाई होगी।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि यह कृत्य अवैध चिकित्सकीय प्रक्रिया के तहत हुआ है, तो दोषियों की पहचान कर कठोर सजा दी जानी चाहिए। समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने भी घटना की निंदा की है। भाजपा नेता श्यामा प्रसाद ने कहा कि पीरटांड़ में मेडिकल के नाम पर कई अवैध क्लीनिक चल रहे हैं, जहां बिना डॉक्टर और सुविधा के ही इलाज हो रहा है। इन केंद्रों से इस तरह की घृणित घटनाएं लगातार हो रही हैं, जिस पर रोक लगाना बेहद जरूरी है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top