मधुबन में 27 अगस्त को होगा भव्य करम महोत्सव, जयराम होंगे मुख्य अतिथि

Advertisements

मधुबन में 27 अगस्त को होगा भव्य करम महोत्सव, जयराम होंगे मुख्य अतिथि
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : झारखंडी भाषा-खतियान संघर्ष समिति, पीरटांड़ की ओर से आगामी 27 अगस्त (बुधवार) को सुबह 10 बजे से पारसनाथ मेला मैदान, मधुबन में भव्य करम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर समिति ने डुमरी एसडीओ को पत्र सौंपकर कार्यक्रम की अनुमति मांगी है।
समिति के गाजो महतो ने बताया कि यह आयोजन झारखंडी समाज की संस्कृति और परंपरा को संरक्षित एवं प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। करम पर्व के शुभ अवसर पर आयोजित महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जयराम कुमार महतो उपस्थित रहेंगे। समिति ने प्रशासन से कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आवश्यक अनुमति और सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top