जामताड़ा रेलवे अंडरपास का होगा दोहरीकरण : रेल मंत्री

Advertisements

जामताड़ा रेलवे अंडरपास का होगा दोहरीकरण : रेल मंत्री

भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने राज्यसभा सदस्य प्रदीप वर्मा को सौंपा ज्ञापन, वर्मा ने तत्काल मंत्री से की बात तो मिला आश्वासन

डीजे न्यूज, जामताड़ा : जामताड़ा जिला मुख्यालय स्थित सुभाष चौक से कोर्ट मोड़ के बीच रेलवे अंडरपास के दोहरीकरण की मांग को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने रविवार को राज्यसभा सदस्य सह भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा को रांची में ज्ञापन सौंपा। यह अंडरपास ब्रिटिश काल से वन-वे के रूप में संचालित है, जिसके कारण आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। बारिश के दिनों में यहां पानी जमा हो जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है।

भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने बताया कि प्रतिदिन हजारों लोग और सैकड़ों वाहन इस अंडरपास से गुजरते हैं। वन-वे और जलजमाव की समस्या के कारण लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ता है। यह स्थिति अब जिलेवासियों के लिए गंभीर समस्या बन चुकी है। राज्यसभा सदस्य प्रदीप वर्मा ने इस मुद्दे पर तुरंत रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दूरभाष पर बात की और समस्या से अवगत कराया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आश्वासन देते हुए कहा कि जामताड़ा की जनता को बहुत जल्द इस समस्या से राहत दिलाई जाएगी। रेलवे अंडरपास का चौड़ीकरण कर इसे दोहरीकृत किया जाएगा, ताकि आवागमन सुगम और सुरक्षित हो सके। इस घोषणा के बाद स्थानीय लोगों में खुशी देखी जा रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या का समाधान हो जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top