दीपक मार्शल आर्ट एकेडमी ने दिया प्रशिक्षण और ली परीक्षा, दो दर्जन छात्रों को मिला येलो और ग्रीन बेल्ट रैंक

Advertisements

दीपक मार्शल आर्ट एकेडमी ने दिया प्रशिक्षण और ली परीक्षा, दो दर्जन छात्रों को मिला येलो और ग्रीन बेल्ट रैंक

बरमसिया चिल्ड्रन पार्क में दर्जनों छात्र-छात्राओं ने हासिल की नई बेल्ट रैंक
डीजे न्यूज, गिरिडीह : बरमसिया चिल्ड्रन पार्क में रविवार सुबह 10 बजे से दीपक मार्शल आर्ट एकेडमी बरमसिया, गिरिडीह द्वारा कराटे मार्शल आर्ट प्रशिक्षण कैंप एवं बेल्ट ग्रेडिंग (बेल्ट परीक्षा) का आयोजन किया गया। यह आयोजन इंस्टिट्यूट ऑफ शोतोकान कराटे यूनाइटेड झारखंड से मान्यता प्राप्त था। परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को अलग-अलग बेल्ट रैंक प्रदान की गई।
येलो बेल्ट पाने वाले छात्र-छात्रा : अयांस श्रीवास्तव, सोनम कुमारी, कार्तिक कुमार, अथर्व आर्या, श्रेयाष गुप्ता, मान्या जायसवाल, वर्षा कुमारी, आरुष श्रीवास्तव, सुप्रिया वर्मा, रिदित कुमार, अनशुमन कुमार, प्रिंस कुमार।
ऑरेंज बेल्ट पाने वाले : निक्की कुमारी, अवेंजलिन, कुमार शशांक, आर्या मिश्रा, दर्पण श्रीवास्तव, दिव्यांश श्रीवास्तव, मयंक यादव।
ग्रीन बेल्ट पाने वाली छात्राएं : हिमानी घोष और दिव्यांका श्रीवास्तव।
आयोजन में मुख्य भूमिका दीपक मार्शल आर्ट एकेडमी के संचालक एवं कराटे शिक्षक दीपक श्रीवास्तव ने निभाई। कार्यक्रम इंस्टिट्यूट ऑफ शोतोकान कराटे यूनाइटेड झारखंड के जनरल सेक्रेटरी इबरार कुरैशी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी बच्चों के अभिभावकों का विशेष सहयोग सराहनीय रहा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top