Advertisements


शिविर में 165 लोगों के आंख की हुई जांच
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
लायंस एसएसबीबी स्कूल प्रधानखंटा के प्रांगण में रविवार को धनबाद के कोलाकुसमा स्थित नयन दीप नेत्र अस्पताल की ओर से नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर में165 लोगों के नेत्र की जांच हुई, जिसमें 12 मोतियाबिंद से ग्रसित पाए ग ए। इनलोगों का मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन नयन दीप अस्पताल की ओर से करवाया जाएगा। मौके पर डॉक्टर अभिनव अनिल, डॉ विश्व भारती के अलावा एसके राय कमल, आनंद, अनुराग, प्रदीप आदि थे।
