

लटानी में दुर्गा पूजा की तैयारी तेज, समिति का पुनर्गठन
बासुदेव कुमार बने अध्यक्ष और प्रताप पाल सचिव, भव्य आयोजन का लिया संकल्प

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी,धनबाद : प्रखंड क्षेत्र के लटानी गांव स्थित शिव शक्ति मंदिर परिसर में रविवार को श्री श्री सार्वजानिक दुर्गा पूजा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्यामापद कुमार ने की। इस दौरान पूजा समिति का सर्वसम्मति से पुनर्गठन किया गया और आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव को भव्य एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का संकल्प लिया गया।
समिति का नया गठन
बैठक में बासुदेव कुमार को समिति का अध्यक्ष चुना गया। वहीं निर्मल दत्ता, अजीत पंडित एवं श्यामापद दत्ता उपाध्यक्ष बनाए गए।
सचिव – प्रताप कुमार पाल
सह सचिव – चित्तरंजन चन्द्र, अजय दत्ता, विनोद कुमार
कोषाध्यक्ष – सुबोध कुमार
सह कोषाध्यक्ष – बहादुर कुमार
पूजा के व्रती – सुधीर कुमार एवं निमाई कुमार
कार्यकारिणी सदस्य – हलधर दत्ता, गोपीनाथ चन्द्र, श्यामापद कुमार, उत्पल चन्द्र, जितेन दत्ता, समीर पाल
पूजा की तैयारियों को लेकर समिति की अगली बैठक 26 अगस्त (मंगलवार) शाम 5 बजे निर्धारित की गई है। बैठक में समिति के पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति रही। सभी ने एकजुट होकर आगामी श्री श्री दुर्गा पूजा महोत्सव को सफल बनाने का संकल्प लिया।
