

पूर्वी टुंडी में डायरिया का कहर, महिला की मौत
सिंगरायडीह व घोषालडीह गांव में फैला प्रकोप, आधा दर्जन नए मरीज, कई मरीज धनबाद रेफर

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : प्रखंड क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को सिंगरायडीह और घोषालडीह (भोक्ता टोला) में लगभग आधा दर्जन नए मरीज सामने आए। इस दौरान घोषालडीह गांव की एक महिला मरीज की मौत इलाज के दौरान हो गई। वहीं कई मरीजों को गंभीर स्थिति में धनबाद रेफर किया गया है।
सिंगरायडीह में चार नए मरीज
रविवार सुबह करीब सात बजे सिंगरायडीह गांव पहुंचे चिकित्सक डॉ. विकास राणा ने सहिया के साथ मिलकर डायरिया प्रभावित मरीजों की जांच की और दवा उपलब्ध कराई। जांच में चार नए मरीज मिले। इनमें से एक को सीएचसी टुंडी भेजा गया जबकि तीन गंभीर मरीजों को एसएनएनएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया।
घोषालडीह में महिला की मौत, कई मरीज रेफर
घोषालडीह (भोक्ता टोला) में दो नए मरीजों की पुष्टि हुई। इनमें बुंदिया भोक्ताईन नामक महिला मरीज की मौत इलाज के दौरान हो गई। जबकि दूसरे मरीज को 108 एंबुलेंस की मदद से एसएनएनएमसीएच धनबाद भेजा गया। इसके अलावा एक अन्य मरीज का इलाज परिजन किसी निजी अस्पताल में करा रहे हैं।
