जमामो मंदिर में भादो माह के दूसरे शनिवार को श्रद्धालुओं का सैलाब

Advertisements

जमामो मंदिर में भादो माह के दूसरे शनिवार को श्रद्धालुओं का सैलाब

आस्था और भक्ति से गूंजा तिसरी का प्राचीन मंदिर
प्राकृतिक सौंदर्य और भक्ति के संगम से सुसज्जित यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था का बड़ा केंद्र
डीजे न्यूज, तिसरी(गिरिडीह) : तिसरी प्रखंड के दक्षिणी छोर पर स्थित प्राचीन जमामो देवी माता मंदिर में भादो माह के दूसरे शनिवार को श्रद्धा और आस्था का अभूतपूर्व दृश्य देखने को मिला। दुग्धाभिषेक करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। इसमें महिलाओं की भागीदारी सबसे अधिक रही। प्राकृतिक सौंदर्य और भक्ति के संगम से सुसज्जित यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था का बड़ा केंद्र है। मान्यता है कि जमामो देवी माता पर दुग्धाभिषेक करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है। इसी आस्था के कारण झारखंड ही नहीं, बल्कि बिहार, बंगाल और दिल्ली तक से भक्त यहां पहुंचते हैं।
शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी अधिक थी कि करीब 30 से 35 हजार लोगों ने माता रानी पर दुग्धाभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने पास की नदी तट पर स्नान-ध्यान कर कतार में लगकर माता पर दूध अर्पित किया। बारिश के बीच घंटों लाइन में खड़े रहकर भक्तों ने बारी-बारी से माता की पूजा की। कई महिलाओं ने तो दंडवत देते हुए नदी तट से मंदिर तक की यात्रा पूरी की। मंदिर प्रबंधन से जुड़े समाजसेवी निरंजन राय, पूर्व मुखिया रवींद्र राय, पुजारी रामअवतार पांडेय और मनोज पांडेय ने बताया कि भादो माह में यहां पूजा-अर्चना का विशेष महत्व होता है। वर्ष भर मंगलवार और शनिवार को मंदिर में भीड़ उमड़ती रहती है, लेकिन इस अवसर पर श्रद्धालुओं का उत्साह और भी बढ़ जाता है।
जमामो देवी मंदिर को लेकर कई किंवदंतियां और चमत्कारिक कथाएं प्रचलित हैं। कहा जाता है कि लगभग तीन सौ वर्ष पूर्व देवी माता यहीं प्रकट हुई थीं और मंदिर का ढांचा स्वयं खड़ा हुआ था। बाद में समाजसेवी निरंजन राय और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से यहां कई भव्य मंदिरों का निर्माण कराया गया।
झिमझिमाती बारिश, नदी तट की प्राकृतिक सुंदरता और देवी माता की भक्ति ने शनिवार को जमामो मंदिर परिसर को एक भक्ति-भाव से भरे महायज्ञ जैसा बना दिया। श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास ने यह साबित कर दिया कि जमामो देवी माता आज भी भक्तों की हर मन्नत पूरी करती हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top