
जैक सदस्य ने राजगंज इंटर कॉलेज में मैट्रिक और इंटर परीक्षा का किया औचक निरीक्षण
परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं पर जताया संतोष
डीजे न्यूज, राजगंज, धनबाद : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जै) के सदस्य सह धनबाद जिला मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा प्रभारी पर्यवेक्षक डॉ. राधा रमन साहू ने शुक्रवार को राजगंज इंटर कॉलेज में चल रही बोर्ड परीक्षाओं का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डॉ. साहू ने परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने शौचालय, पीने के पानी और अन्य सुविधाओं को देखकर संतोष व्यक्त किया।
निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी
इस अवसर पर राजगंज इंटर कॉलेज की केंद्राधीक्षक एवं प्रभारी प्राचार्य कुमारी आरती महतो, परीक्षा नियंत्रक संदीप प्रसाद कुशवाहा, स्टेटिक मजिस्ट्रेट करुण कुमार शर्मा, प्रभात कुमार प्रमाणिक, प्रदीप कुमार, पंकज प्रमाणिक, एएसआई रंजीत कुमार, सिपाही सुभाष चंद्र तिवारी और मोहम्मद आलम उपस्थित रहे।
परीक्षा में उपस्थिति का विवरण
आज हुई इतिहास विषय की परीक्षा में कुल 451 परीक्षार्थियों में से 447 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, जबकि चार विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
डॉ. राधा रमन साहू ने परीक्षा केंद्र की सुव्यवस्थित प्रक्रिया की सराहना की और परीक्षा के सफल संचालन में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों एवं कर्मियों का आभार व्यक्त किया।
डॉ. राधा रमन साहू ने आरबीबी हाई स्कूल एवं आदर्श मध्य विद्यालय राजगंज का भी निरीक्षण किया।
उनके साथ संबंधित विद्यालय के केंद्र अधीक्षक, परीक्षा नियंत्रक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित थे। निरीक्षण के क्रम में उनके द्वारा कार्य संतोषजनक पाया गया।