Advertisements


आदर्श सरस्वती विद्या मंदिर खरनी के आदेशपाल की बेटी हुई सम्मानित
डीजे न्यूज, राजगंज, धनबाद :
आदर्श सरस्वती विद्या मंदिर खरनी मोड़ मे शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
स्कूल के आदेशपाल गोबिंद हाँसदा की पुत्री मंजू के नीट की परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज धनबाद में नामांकित होने पर उन्हें सम्मानित किया गया।
आजसु के जिला कार्यकारी अध्यक्ष सह स्कूल के अध्यक्ष हलधर महतो व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी नीलकंठ रवानी ने मंजू को बुके व शाॅल देकर हौसला आफजाई की।
मौके पर समाजसेवी त्रिलोचन चौधरी , जितेन्द्र पंडित, राधेश्याम पंडित , हेमलाल साव , रामचन्द्र महतो , निताई कर्मकार , महेन्द्र महतो , खेदन कर्मकार , पूर्णिमा महतो , तेजलाल महतो , सुधीर , महादेव , कविता व पुजा कुमारी , लीलावती कुमारी, राजेन्द्र आदि थे।
