राष्ट्रीय बालिका दिवस पर छात्राओं के बीच आनलाइन प्रशिक्षण

0
dalsa

गिरिडीह, डीजेन्यूज डेस्क : राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सोमवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों में संचालित लीगल लिटरेसी क्लब की छात्राओं के बीच आनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डालसा ने किया था। इसमें झालसा के निर्धारित विभिन्न विषयों की जानकारी दी गई। डालसा के सचिव संदीप कुमार बर्तम, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी जीतू कुमार, डा. महजबीन, पैनल अधिवक्ता विपिन कुमार यादव ने आनलाइन उपस्थित छात्राओं को निर्धारित विषयों की जानकारी दी।

बर्तम ने कहा कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा की अध्यक्ष वीणा मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले में संचालित 40 विधिक साक्षरता क्लब की छात्राओं को कानून की जानकारी दी गई। इस दौरान प्रोजेक्ट शिशु, लीगल कैडेट का‌र्प्स स्कीम -2020, लीगल लिटरेसी क्लब के बच्चों के लिए झालसा स्कीम -2016, कन्या भ्रूण हत्या व बालिकाओं के संरक्षण के लिए झालसा स्कीम- 2016, नालसा के बच्चों के संरक्षण व बाल मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं योजना 2015 और बालिकाओं के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार की संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर उपरोक्त रिसोर्स पर्सन ने प्रशिक्षण प्रदान किया।

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *