राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में शामिल होने धनबाद रवाना हुए गिरिडीह के 19 खिलाड़ी

Advertisements

 

राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में शामिल होने धनबाद रवाना हुए गिरिडीह के 19 खिलाड़ी
खेल मंत्री सुदिव्य सोनू ने हरी झंडी दिखाकर किया टीम को रवाना
गोविंदपुर स्थित क्रीसेंट इंटरनेशनल स्कूल में खेला जाएगा राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिला सेपक टकरा एसोसिएशन के बैनर तले राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को शनिवार दोपहर 12 बजे खेल मंत्री सुदिब्य कुमार सोनू ने सर्किट हाउस से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मंत्री ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि मेहनत और अनुशासन से खेलना ही जीत की कुंजी है।
जानकारी के अनुसार, गिरिडीह से सीनियर व जूनियर वर्ग के लड़के और लड़कियों की कुल 19 सदस्यीय टीम धनबाद जिले के गोविंदपुर स्थित क्रीसेंट इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने गई है। टीम का नेतृत्व टीम मैनेजर शबाना प्रवीण और कोच अली राजा कर रहे हैं। मौके पर उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और कहा कि गिरिडीह की टीम ट्रॉफी जीतकर जिला का नाम रोशन करेगी। इस अवसर पर संघ के सचिव नूरुल होदा ने कहा कि गिरिडीह में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है और यहां के खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर जिले का गौरव बढ़ा रहे हैं। कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष राजीव सिंह, उपाध्यक्ष राजेश सिन्हा, जुलकर नैन, संजय कुमार, विवेक कुमार, हिमांशु शेखर, झारखंड मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष अजीत कुमार पप्पू, शाहनवाज अंसारी, रॉकी सिंह, सैफ अली गुड्डू, कांग्रेस नेता समीर राज चौधरी, माले नेता राजेश सिन्हा, अशोक रजक सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top