
गिरिडीह पुलिस ने डुमरी थाना क्षेत्र में हुई चोरी का किया उद्भेदन, एक गिरफ्तार
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
डुमरी थाना क्षेत्र के ग्राम जामतारा में 30 जनवरी 2025 को हुई चोरी की घटना का गिरिडीह पुलिस ने सफल उद्भेदन किया है। पुलिस ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी में प्रयुक्त उपकरणों और नकदी की बरामदगी की है।
गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डुमरी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया था। इस टीम ने तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की घटना में संलिप्त अभियुक्त दिलखुस अंसारी (उम्र 50 वर्ष), पिता स्व. असगर अंसारी, ग्राम परबहाल, थाना संथालडीह, जिला पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त ने कबूली संलिप्तता, अन्य सहयोगियों के नाम भी उजागर
पुलिस पूछताछ के दौरान दिलखुस अंसारी ने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और अन्य सहयोगियों के नाम का भी खुलासा किया। अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी में प्रयुक्त उपकरण—कटर, पेचकस, सिकड़, सबल और चोरी की गई नकदी 8,000 रुपये बरामद किए गए।
अभियुक्त पर पहले भी हैं कई आपराधिक मामले दर्ज
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरिडीह पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
गिरिडीह पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।