

बच्चों की आंखों का नियमित परीक्षण बेहद जरूरी : डॉ. दीपक कुमार
चाणक्य पब्लिक स्कूल, सिरसिया में नेत्र जांच शिविर आयोजित
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सिरसिया स्थित चाणक्य पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शहर के प्रख्यात नेत्र चिकित्सक डॉ. दीपक कुमार ने स्कूली बच्चों की आंखों की जांच की। जांच के दौरान कई बच्चों में विभिन्न प्रकार की नेत्र समस्याएं पाई गईं। डॉ. दीपक कुमार ने बच्चों के अभिभावकों को सलाह दी कि समय रहते किसी अनुभवी नेत्र सर्जन से परामर्श लें और आवश्यकतानुसार उपचार कराएं। उन्होंने बच्चों को मोबाइल फोन और टीवी स्क्रीन से दूरी बनाए रखने की सख्त हिदायत दी। डॉ. दीपक ने कहा कि आजकल छोटे बच्चों में मोबाइल और गैजेट्स के अधिक इस्तेमाल से आंखों की रोशनी पर बुरा असर पड़ रहा है। अभिभावक बच्चों को पौष्टिक भोजन दें और उन्हें आउटडोर खेलों के लिए प्रेरित करें। इससे उनकी आंखें स्वस्थ रहेंगी और शारीरिक विकास भी बेहतर होगा।
शिविर में कई बच्चों को आवश्यकतानुसार आई ड्रॉप भी उपलब्ध कराए गए। इस मौके पर विद्यालय निदेशक राहुल बर्मन ने कहा कि विद्यालय हर वर्ष नेत्र जांच शिविर आयोजित करता है ताकि शुरुआती दौर में ही बच्चों की आंखों की समस्याओं का पता चल सके और समय रहते उसका समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि बच्चों की सेहत और शिक्षा दोनों पर बराबर ध्यान दिया जाए। नेत्र जांच शिविर से बच्चों और अभिभावकों को आंखों की देखभाल के महत्व की जानकारी मिलती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बच्चों और अभिभावकों ने इस पहल की सराहना की और विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद दिया।
