

जनता दरबार में उप विकास आयुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं, जल्द होगा समाधान
डीजे न्यूज, देवघर : जिलावासियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर शनिवार को समाहरणालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा ने की। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे ताकि लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया जा सके। जनता दरबार में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने भू-अर्जन व मुआवजा भुगतान, अनुकम्पा, बिजली बिल माफी, मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना, फसल बीमा योजना, भू-राजस्व, पेंशन और आवास से जुड़ी शिकायतें रखीं। उप विकास आयुक्त ने सभी आवेदनों को ध्यानपूर्वक सुना और अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों की भौतिक जांच कर एक सप्ताह के भीतर प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराएं, ताकि निगरानी और त्वरित निष्पादन सुनिश्चित हो सके। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि सभी शिकायतों का निष्पादन जल्द किया जाएगा।
ज्ञात हो कि आम जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार सुबह 10:30 से 11:30 बजे समाहरणालय में नियमित रूप से जनता दरबार आयोजित किया जाता है। इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी की टीम समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
