अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने निकाली रैली अंचल व प्रखंड कार्यालय की कार्यशैली पर उठे सवाल

Advertisements

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने निकाली रैली
अंचल व प्रखंड कार्यालय की कार्यशैली पर उठे सवाल
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति बलियापुर शाखा की ओर से शनिवार को सात सूत्री मांगों को लेकर बलियापुर में रैली निकाल प्रखंड कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। दिन भर हुई झमाझम बारिश के बावजूद समिति की सैकड़ो महिलाएं बलियापुर हाई स्कूल मैदान से रैली निकालकर बलियापुर बाजार चौक तथा बलियापुर थाना द्वार होते हुए बलियापुर प्रखंड कार्यालय के द्वार के समक्ष पहुंची और धरना में तब्दील हो ग ई।
महिलाएं नारी उत्पीड़न पर रोक लगाओ , किसानों के खेतीयोग्त भूमि का जबरन अधिग्रहण करना बंद करो आदि नारे लगा रही थी।
वक्ताओं ने आसनबनी मौजा में किसानों के खेतीयोग्य जमीन को लाठी के बल पर जबरन अधिग्रहण करने के लिए बलियापुर के सीओ को जिम्मेदार ठहराया तथा उन पर कार्रवाई की मांग सरकार से की। वक्ताओं ने बलियापुर अंचल एवं प्रखंड कार्यालय की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए  सीओ एवं बीडीओ  को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने को कहा अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी ग ई। जरूरतमंद लोगों को मैयां सम्मान योजना, आवास योजना का लाभ अविलंब देने की मांग की।
मौके पर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ के नहीं रहने पर लोगों में नाराजगी देखी ग ई।
वक्ताओं में रानी मिश्रा, उपाशी महताईन, पुरनी देवी, हिमानी देवी, मालती देवी, सबिता देवी, मिट्ठू दास, रंजू प्रसाद, कल्पना देवी, मधुमिता मिस्त्री, राबड़ी देवी, उर्मिला मरांडी, झोली देवी, आदि थी।
इस अवसर पर प्रदर्शनकारी महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ की गैरमौजूदगी में कार्यालय सहायक को स्मार पत्र सौंपा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top