

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने गिरिडीह में 14 विकास योजनाओं का किया शिलान्यास
डीजे न्यूज, गिरिडीह :

गिरिडीह विधायक एवं झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने शनिवार को नगर निगम की ओर से संचालित 14 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं में पीसीसी सड़क निर्माण, विद्यालयों में मिट्टी भराई एवं अन्य आधारभूत संरचनाओं से जुड़े कार्य शामिल हैं।
शिलान्यास समारोह का आयोजन स्टेशन रोड स्थित वीर कुंवर सिंह चौक पर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री सोनू ने वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की। इस मौके पर विभागीय अधिकारी, नगर निगम के पदाधिकारी, राजनीतिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
मंत्री सोनू ने कहा कि ये सभी योजनाएं शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगी और आमजन को राहत मिलेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की प्राथमिकता सड़क, जलनिकासी, शिक्षा और स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाओं में सुधार करना है।
अधिकारियों ने बताया कि इन योजनाओं के पूरा होने के बाद शहर की कई समस्याएं जैसे सड़क जाम और जलजमाव काफी हद तक कम होंगी, वहीं विद्यालयों में बच्चों को बेहतर वातावरण उपलब्ध होगा।
स्थानीय नागरिकों ने मंत्री सोनू के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन कार्यों से इलाके की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान होगा और शहर की तस्वीर बदलेगी।
इस अवसर पर उप नगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक, असिस्टेंट उप नगर आयुक्त अशोक हंसदा, अर्बन प्लानर मंजूर आलम, जेएमएम नेता अजीत कुमार पप्पू, नंटू दा, शाहनवाज अंसारी, कृष्ण मुरारी शर्मा, रॉकी सिंह, राकेश रंजन, नुरुल होदा, नौशाद अहद चांद, अनिल राम, सुमित कुमार, शिवम आजाद, शादाब खान, टुन्ना सिंह, महताब मिर्जा डब्लू, सैफ अली गुड्डू, बुलंद अख्तर, शाहिद अख्तर, तरुण मुखर्जी, संवेदक मंगल सिंह, नीरज साव, जीवन दास, महेंद्र यादव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
