

बिहार चुनाव : इमरान प्रतापगढ़ी का नीतीश पर निशाना
केंद्र सरकार के इशारे पर कर रहे हैं काम, वोट चोरी की साजिश
उम्मीदवारों में युवाओं और महिलाओं को प्राथमिकता देगी कांग्रेस
डीजे न्यूज, मुजफ्फरपुर (बिहार) : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के संयोजक इमरान प्रतापगढ़ी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार केंद्र सरकार के इशारों पर काम कर रहे हैं और संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्ष को दबाने की कोशिश की जा रही है।
शुक्रवार को उत्तर बिहार के चार जिलों से टिकट के दावेदारों की स्क्रीनिंग के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी ने स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से कहा किकेंद्र सरकार ने सभी संवैधानिक संस्थाओं पर अंकुश लगा रखा है ताकि वे उसके इशारों पर काम करें। चुनाव आयोग का भी दुरुपयोग हो रहा है और मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के नाम पर वोट चोरी की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस साजिश को सफल नहीं होने देगी। राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रहीवोटर अधिकार यात्रा’ को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। प्रतापगढ़ी ने उम्मीदवार चयन को लेकर कहा कि कांग्रेस युवाओं और महिलाओं को प्राथमिकता देगी। दावेदारों की निष्ठा, सामाजिक समीकरण और जीत की संभावनाओं को देखते हुए टिकट का बंटवारा होगा। इसी क्रम में मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली और सीवान जिलों के संभावित उम्मीदवारों से चर्चा की गई। पार्टी सूत्रों के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिले में सबसे अधिक दावे नगर विधानसभा से आए हैं। इसके बाद कुढ़नी, सकरा और औराई सीटों से दावेदारी सामने आई। दिलचस्प यह है कि कुछ नेताओं ने अपनी सीट पक्की करने के लिए दो-दो विधानसभा क्षेत्रों से आवेदन किया है। इसमें कांटी के एक वरीय नेता और जिला परिषद की पूर्व अध्यक्षा का नाम भी शामिल है।
