

एनसीसी शिविर में बच्चे ले रहे हैं व्यायाम, खेलकूद, योगा, शूटिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रशिक्षण
डीजे न्यूज, राजगंज, धनबाद:
झारखंड बटालियन एनसीसी यूनिट धनबाद के तत्वावधान में बड्स गार्डेन स्कूल राजगंज में चल रहे दस दिवसीय एनसीसी शिविर में धनबाद, दुमका, पाकुड़, देवघर, गिरिडीह, साहिबगंज, जामताड़ा सहित मेजबान स्कूल आदि के लगभग 550 कैडेट भाग ले रहे हैं। इनमें 450 गर्ल्स कैडेट शामिल है।
शिविर में व्यायाम, खेलकूद, योगा, शूटिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
वन विभाग के सहयोग से स्कूल परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” योजना के तहत पौधरोपण कार्यक्रम भी चलाया गया। विद्यालय में “ब्लड डोनेशन कैंप” का आयोजन भी प्रस्तावित है।
शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को अग्निशमन विभाग द्वारा आपातकालीन आग बुझाने हेतु विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिदिन फायरिंग की अभ्यास भी विद्यालय परिसर में ही कराया जा रहा है। साथ ही विशेष कक्षाओं का आयोजन कर बच्चों को आपदा प्रबंधन से एवं देश सेवा से जुड़ी बातों से अवगत कराया जा रहा है।
शिविर के आयोजन से बच्चों में उत्साह का माहौल है। इस प्रशिक्षण को देखकर वच्चे देश व समाज के प्रति राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो रहे हैं।
विद्यालय परिसर में ही कैडैट्स और 50 प्रशिक्षकों के आवासन की व्यवस्था की गई है।
प्रशिक्षक सूबेदार राजेंद्र प्रसाद सैनी , सूबेदार भवानी सिंह ,सूबेदार जगदीप सिंह, सूबेदार नरेंद्र, नायक सूबेदार , श्याम सिंह , कंपनी हवलदार मस्त बहादुर , नजीर असिस्टेंट , नरेंद्र, हवलदार साम सिंह, हवलदार जोध सिंह, हवलदार फिलिप्स मरांडी, सी टी ओ मोहम्मद अली हुसैन, जीसीआई, प्रियंका सिंह आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
शिविर के समापन में सभी उत्कृष्ट कैडैट्स को शूटिंग , सांस्कृतिक कार्यक्रम ,प्रशिक्षण और अनुशासन के लिए विशेष पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।
