Advertisements


दो बाइकों में टक्कर, दो जख्मी
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बलियापुर -गोविंदपुर रोड पर बलियापुर थाना क्षेत्र के सिंदूरपुर स्थित कोठा बुढ़ा मंदिर के पास शुक्रवार देर शाम दो बाइक के बीच टक्कर हो ग ई। घटना में दोनों बाइक चालक लोग जख्मी हो ग ए हैं। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मियों को इलाज के लिए भेजा। दोनों जख्मी बलियापुर से बाहर के बताए जाते हैं। पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त कर थाना ले आई है। समाचार लिखे जाने तक जख्मियों के नाम का पता नहीं चल पाया है।
