

एक बार तू भी दादी का घर में मंगलपाठ करा लें होंगे तेरे ठाठ निराले तेरे होंगे ठाठ निराले
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
एक बार तू भी दादी का घर में मंगल पाठ करा लें। होंगे तेरे ठाठ निराले तेरे होंगे ठाठ निराले।रानी सती दादी मंदिर बाघमारा में चल रहे भादो अमावस्या महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को संगीतमयी मंगलपाठ का आयोजन किया गया।लाल गोटेदार चुनड़ी ओढ़े, हाथों में मेहंदी रचाये महिलाएं जब मंगलपाठ से दादी जी का यशोगान कर रही थी तो लगा झुंझुनूं धाम यहां उतर आया हो। स्वर्ण जयंती महोत्सव के मौके पर एक सौ से अधिक महिलाओं ने मंगलपाठ में भाग लिया। मंगलपाठ से क्षेत्र का माहौल दादीमय हो उठा। पाठ वाचिका श्वेता रुनझुन ने भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध कर नाचने झूमने पर मजबूर कर दिया।
आचार्य मणि कांत ने मुख्य यजमान संजय व आभा हेलीवाल, स्वेता व विकास अग्रवाल, ईशा व सुशील पटवारी से पूजन कार्य करवाया।
मौके पर मंजू चौधरी, ललिता खंडेलवाल, तनु अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, ललिता पटवारी, ऊषा केडिया, ज्योति हेलीवाल, शंभु हेलीवाल, शंकर सराफ, सोनू शर्मा, नवनीत हेलीवाल, रिंकू हेलीवाल, रितेश अग्रवाल, राजकुमार खंडेलवाल, मोनू पटवारी, श्रवण सराफ, विनायक अग्रवाल, गोमो से रेखा देवी, निधि अग्रवाल, शोभा अग्रवाल, रेशमी अग्रवाल, दुग्धा से अलका देवी, राखी अग्रवाल थी।
