सितंबर से स्मार्ट पीडीएस के जरिए होगा खाद्यान्न वितरण

Advertisements

सितंबर से स्मार्ट पीडीएस के जरिए होगा खाद्यान्न वितरण

टुंडी में पीडीएस डीलरों को ई-पॉश मशीन संचालन का प्रशिक्षण

डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखंड रांची के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता लाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। इसके तहत सितंबर 2025 से स्मार्ट पीडीएस प्रणाली लागू की जाएगी। इसी को लेकर शनिवार को टुंडी प्रखंड कार्यालय सभागार में पीडीएस डीलरों को ई-पॉश मशीन संचालन का प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पांडे उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान टुंडी एवं पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र के सभी पीडीएस दुकानदारों को बायोमेट्रिक प्रमाणिकरण, लाभुकों का सत्यापन, इ-पॉश मशीन से अनाज वितरण और रसीद निकालने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में ट्रेनर ने बताया कि स्मार्ट पीडीएस के तहत अब प्रत्येक लाभुक का बायोमेट्रिक सत्यापन होने के बाद ही अनाज वितरण किया जाएगा। इससे जहां अनुचित लाभ लेने वालों पर रोक लगेगी, वहीं जरूरतमंद लाभुकों तक सरकारी राशन की सही समय पर उपलब्धता सुनिश्चित होगी। इस संबंध में प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी ओमप्रकाश दास ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत क्षेत्र के लाभुकों के बीच सरकारी राशन वितरण में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना ही मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि मशीन में नए सॉफ्टवेयर अपडेट किए गए हैं, जिसके बेहतर संचालन को लेकर डीलरों को यह प्रशिक्षण दिया गया है।

प्रशिक्षण में दी गई मुख्य जानकारी

लाभुकों का बायोमेट्रिक सत्यापन

ई-पॉश मशीन से अनाज वितरण

वितरण के बाद रसीद प्राप्त करने की प्रक्रिया

सॉफ्टवेयर अपडेट और तकनीकी संचालन

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top