

एनएसएस शिविर में पौधारोपण कर बच्चों के बीच बांटी पढ़ाई की सामग्री
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, गिरिडीह की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS)इकाई-वन द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का तीसरा दिन शुक्रवार को गोद लिए गए गांव जोरबाद में मनाया गया। इस दौरान एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने गांव के मंदिर, स्कूल, क्लब व सार्वजनिक स्थलों पर फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को चॉकलेट, पेन, कॉपी और पेंसिल भी वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि पंचायत योगीटांड़ के मुखिया राजकुमार भुईयां ने कहा कि शिक्षा के साथ सामाजिक कार्यों में भागीदारी से गांव और समाज दोनों को नई दिशा मिलती है। वहीं डॉ. संजीव कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति को पौधारोपण को अपनी आदत में शामिल करना चाहिए। इस मौके पर प्रो. राजकिशोर प्रसाद के अलावा स्वयंसेवक कामदेव प्रसाद सिंह, अर्चना कुमारी, स्नेहा कुमारी, विनीता मुर्मू, अनुपम कुमारी, प्रिया सिन्हा आदि सक्रिय रूप से शामिल रहे।

