मूसलाधार बारिश ने छीना गरीब का आशियाना, पड़ोस में शरण लेने को मजबूर

Advertisements

मूसलाधार बारिश ने छीना गरीब का आशियाना, पड़ोस में शरण लेने को मजबूर

डीजे न्यूज, बिरनी (गिरिडीह) : प्रखंड के माखमरगो पंचायत अंतर्गत पंदनाखुर्द गांव में गुरुवार देर रात मूसलाधार बारिश से एक गरीब अनुसूचित जाति परिवार का कच्चा घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया। इस हादसे में घर के मलवे के नीचे दबकर एक बकरी की मौत हो गई, वहीं घर में मौजूद दस स्वजन बाल-बाल बच गए।

गृहस्वामी रामधनी पासवान ने बताया कि गुरुवार दोपहर से लगातार भारी बारिश हो रही थी। रात करीब नौ बजे परिवार के सभी सदस्य खाना खा रहे थे, तभी अचानक घर के पीछे की दीवार गिरने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनते ही सभी स्वजन भागकर बाहर निकले और देखते ही देखते पूरा घर धराशायी हो गया।

खाद्यान्न और सामान भी नष्ट, बेघर परिवार अब पड़ोसियों पर आश्रित

हादसे में घर के अंदर रखा 50 किलो चावल, गेहूं और अन्य खाद्यान्न सामग्री मलबे में दबकर पूरी तरह नष्ट हो गई। घर टूट जाने के बाद रामधनी पासवान अपने परिवार के साथ पड़ोसियों के छोटे-छोटे घरों में शरण लेने को विवश हैं। उन्होंने बताया कि न तो आसपास कोई सामुदायिक भवन है और न ही बारिश में बाहर तिरपाल लगाकर रहना सुरक्षित है। बरसात में विषैले सांप और कीड़ों के खतरे से परिवार डरा हुआ है।

जनप्रतिनिधियों ने लिया जायजा, बीडीओ ने दिलाया आश्वासन

घटना की सूचना मिलने पर पंचायत की मुखिया उमा देवी और झामुमो नेता सीताराम पासवान मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। टूटा घर देख सभी ग्रामीण भावुक हो उठे।

इस संबंध में बीडीओ फणीश्वर रजवार ने कहा कि पंचायत सचिव को जांच का निर्देश दिया गया है। आपदा राहत के तहत परिवार को अस्थायी मकान और खाद्यान्न की व्यवस्था कराने की अनुशंसा कर उच्च अधिकारियों को पत्र भेजा जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top