

आधार पंजीकरण व अद्यतन केंद्रों की आवश्यकता का आकलन
डीजे न्यूज, धनबाद:
डीसी आदित्य रंजन ने कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार को जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति के साथ बैठक की।
उपायुक्त ने सबसे पहले सुदूर क्षेत्रों में आधार पंजीकरण व अद्यतन केंद्रो की आवश्यकता का आकलन करते हुए आधार पंजीकरण केंद्र की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की जिला के सभी पीएचसी तथा सीएचसी (जिनका अपना भवन हो) में आधार केंद्र सुविधाएं सुनिश्चित करें।
इसके अलावा उन्होंने शून्य से पांच वर्ष के बच्चों के आधार पंजीकरण में तेजी लाने की बात कही। बीआरसी की सभी मशीन अनिवार्य रूप से 05 और 15 साल के बच्चों का मैंडेटरी बायोमीट्रिक अपडेट तथा मोबाइल नंबर से जोड़ने की बात कही। साथ हीं उपायुक्त ने जिला अंतर्गत 2 आधार सेंटर जहां अलग अलग जिला से भी लोग कार्य करवाने आते हैं वहां सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को 18 वर्ष से अधिक आयु आधार निर्माण के प्राप्त लंबित आवेदनों को शीघ्र निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने जिला समाज कल्याण विभाग को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों का आधार पंजीकरण कराने का निर्देश दिया। कहा कि जिनका आधार बने हुए दस वर्ष हो गये हैं और उन्होंने कभी भी अपडेट नहीं कराया है, उनका अनिवार्य रूप से अपना आइडी कार्ड और एड्रेस प्रूफ/डॉक्यूमेंट अपडेट अवश्य करवा लें। जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिला के सभी संकुल साधन केंद्र (बीआरसी) को एक्टिवेट कर सुदृढ़ करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में डीएसपी हेडक्वार्टर 1 शंकर कामती, डीआईओ सुनीता तुलसियान, जिला परियोजना पदाधिकारी, यूआइडी अमित कुमार सिंह के अलावा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
