Advertisements


जर्जर सड़क की मरम्मत कराने की मांग
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष राजेंद्र किस्कू ने धनबाद के उपायुक्त को आवेदन देकर जर्जर हीरक सड़क की मरम्मत कराने की दिशा में पहल करने की मांग की है। मालूम हो कि प्रधानखंटा रेल ओवर ब्रिज में दरारें आ जाने से संभावित खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने बलियापुर- गोविंदपुर रोड पर स्थित प्रधानखंटा ओवर ब्रिज होते हुए भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है। इसके बाद सभी प्रकार की भारी वाहनें बलियापुर हीरक रोड से धनबाद एवं गोविंदपुर जीटी रोड के लिए गुजरती है। भारी वर्षा के कारण इन दिनों हीरक रोड की हालत काफी जर्जर हो गई है। बलियापुर हीरक मोड़ से भूईफोड़ -गोविंदपुर तक सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन आए हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है।
