
सरकार के जवाबों पर विधायक शत्रुघ्न ने जताई असहमति
विधायक ने कहा – सदन में ही फोन कर अधिकारी से पूछ लें आँकड़ें
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : विधायक शत्रुघ्न महतो ने शुक्रवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री असाध्य रोग योजना पर गंभीर सवाल उठाए और सरकार द्वारा दिए गए आंकड़ों पर कड़ी असहमति जताई। सरकार का दावा था कि इस योजना के तहत कई करोड़ रुपये मरीजों को वितरित किए गए हैं और एक-एक मरीज को पांच लाख रुपये तक की सहायता प्रदान की गई है।
हालांकि विधायक ने सदन में स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह योजना कागजों में ही सिमट कर रह गई है और जमीनी स्तर पर पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। उन्होंने विशेष रूप से बाघमारा विधानसभा क्षेत्र का हवाला देते हुए बताया कि सिविल सर्जन के पास कई फाइलें अभी भी लंबित हैं और जरूरतमंद मरीजों को सहायता राशि नहीं मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने इस पर सफाई देते हुए सदन में कुछ आंकड़े पेश किए और दावा किया कि मरीजों के खातों में करोड़ों रुपये की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है। इस पर शत्रुघ्न ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और सदन में ही स्वास्थ्य मंत्री को चुनौती दी कि वे धनबाद के सिविल सर्जन से फोन पर तुरंत बात कर वास्तविक स्थिति का पता लगाएं। विवाद बढ़ता देख स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि यदि बिना ठोस कारण के लंबित फाइलों की बात सत्य पाई जाती है तो दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जरूरतमंद मरीजों को हर हाल में सहायता प्रदान की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए सरकार को निर्देश दिया कि वह तत्काल कार्रवाई करे और यह सुनिश्चित करे कि योजना का लाभ वास्तव में जरूरतमंदों तक पहुंचे।