

बलियापुर की खबरें:-
सरकारी जमीन पर बनाया जा रहा आवास, थाना में शिकायत

डीजे न्यूज, बलियापुर (धनबाद):
कालाजोर गांव में सरकारी जमीन पर जबरन घर बनाने से जुड़े मामले को लेकर गांव में दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। गांव के बजरंग बाउरी ने इस संबंध में बलियापुर थाना में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में कहा है कि गांव के गिरधारी बाउरी द्वारा सरकारी रास्ते की जमीन पर जबरन आवास निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। सरकारी रास्ते का अतिक्रमण कर आवास बनाए जाने से गांव के आम लोगों को काफी परेशानियां होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————————————————-
पीडीएस दुकानदारों को दिया पाॅस मशीन चलाने का प्रशिक्षण
बलियापुर:
स्मार्ट पीडीएस के तहत खाद्यान्न वितरण हेतु गुरुवार को बलियापुर प्रखंड कार्यालय सभागार में पीडीएस दुकानदारों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिला स्तरीय टेक्निकल टीम ने दुकानदारों को पाॅस मशीन चलाने का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि अब स्मार्ट पीडीएस के तहत खाद्यान्न का वितरण किया जाना है। शिविर में क्षेत्र के सभी पीडीएस दुकानदार मौजूद थे।
