

जामताड़ा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया ईवीएम–वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण
सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी व साफ-सफाई की ली जानकारी

डीजे न्यूज, जामताड़ा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि आनंद ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर स्थित ईवीएम–वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा संचालन और परिसर की साफ-सफाई से संबंधित जानकारी ली।
इस अवसर पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक माह वेयरहाउस का बाहरी निरीक्षण और त्रैमासिक आधार पर अंदरूनी निरीक्षण किया जाता है। निरीक्षण प्रतिवेदन मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग को भेजा जाता है। निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, भू-अर्जन पदाधिकारी, अग्निशामक पदाधिकारी जामताड़ा सुधीर कुमार सिंह सहित विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
