तिसरी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, सड़क जाम

Advertisements

तिसरी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, सड़क जाम

चार महिला समेत आधा दर्जन लोग जख्मी, दोनों ओर से प्राथमिकी 

डीजे न्यूज, तिसरी (गिरिडीह) : गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के खिजुरी गांव में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। देखते ही देखते गाली-गलौज मारपीट में बदल गई और दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले तथा पथराव हुआ। घटना में एक वृद्ध महिला सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, खिजुरी स्थित स्टोन क्रशर मोड़ के पास खाता संख्या 25 और प्लॉट संख्या 181 की जमीन पर विश्वकर्मा परिवार बुधवार की रात घर बना रहा था। गुरुवार सुबह उसी गांव के दलित परिवार के लोग उक्त भूमि को अपनी खतियानी रैयती जमीन बताते हुए निर्माण कार्य रोकने पहुंचे। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पत्थरबाजी शुरू हो गई। पथराव के दौरान दलित परिवार की वृद्ध महिला धनिया देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं और सड़क पर गिर पड़ीं। इससे तिसरी–गिरिडीह मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और कुछ समय तक सड़क जाम की स्थिति बनी रही। वहीं दूसरे पक्ष के प्रवीण विश्वकर्मा और सतीश विश्वकर्मा का सिर फट गया। निर्मला देवी, मालती देवी और फुलिया देवी सहित कई अन्य लोग भी घायल हुए। दलित परिवार का कहना है कि खाता 25, प्लॉट 180 उनकी खतियानी जमीन है तथा प्लॉट 181 की भूमि भी पूर्वजों को हुकूमनामा के तहत मिली थी। वहीं विश्वकर्मा परिवार का दावा है कि उक्त भूमि उनके पूर्वजों को काफी पहले हुकूमनामा से मिली थी और वे वैध रूप से घर बना रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही तिसरी पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस ने सभी घायलों को तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया गया। इधर, दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन देकर एक-दूसरे पर मारपीट, पत्थरबाजी और जातिसूचक गाली-गलौज का आरोप लगाया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top