पारसनाथ पर्वत की यात्रा के क्रम में हृदयाघात से जैन तीर्थयात्री की मौत

Advertisements

पारसनाथ पर्वत की यात्रा के क्रम में हृदयाघात से जैन तीर्थयात्री की मौत

मध्यप्रदेश के दमोह से सपरिवार आए थे 70 वर्षीय रमेश चंद्र जैन
डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : गुरूवार को पारसनाथ पर्वत की यात्रा के दौरान एक जैन तीर्थयात्री की हार्ट अटैक से मौत हो गयी। बताया जाता है कि मध्यप्रदेश के दमोह से आये सत्तर बर्षीय रमेश चंद्र जैन पर्वत की यात्रा कर रहे थे। सुबह छह बजे पर्वत स्थित चैपड़ा कुंड के समीप चलते-चलते अचानक गिर पड़े।

परिजनों द्वारा उन्हें तुरंत डोली से गंधर्व नाला लाया गया और फिर वहां से बाइक से मधुबन लाया गया। इसके बाद जब उन्हें पीरटांड स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया तो चिकित्सक ने उन्हें मृत पाया। पारस ज्योति मंडल एवं हम सब हैं एक परिवार के सहयोग से शव को मुक्तिधाम ले जाया गया। जहां अंतिम संस्कार किया गया। पूरा परिवार यात्रा करने मध्यप्रदेश के दमोह से आया था तथा मधुबन स्थित तेरहपंथी कोठी के गजियाबाद भवन में ठहरा था।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top