Advertisements


त्योहारों के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनों का किया जायेगा परिचालन
डीजे न्यूज, धनबाद:

आगामी त्यौहार के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा हेतु धनबाद-कोयम्बत्तूर के मध्य कोयम्बत्तूर- धनबाद- कोयम्बत्तूर स्पेशल तथा पोत्तनूर-बरौनी के मध्य पोत्तनूर- बरौनी- पोत्तनूर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा। विवरण में देखिए
ट्रेन सं.,ट्रेन का नाम,परिचालन का दिन तथा परिचालन की तिथि।
06055पोत्तनूर-बरौनी स्पेशल, शनिवार,06 सितंबर से 29 नवंबर तक।
06056बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल, मंगलवार, 09 सितंबर से 02 दिसंबर तक।
06063कोयम्बत्तूर-धनबाद स्पेशल,शुक्रवार,05 सितंबर से 28 नवंबर तक।
06064धनबाद-कोयम्बत्तूर स्पेशल,सोमवार, 08 सितंबर से 01 नवंबर तक।
