

04 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार
डीजे न्यूज, धनबाद:

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर चलायी जा रही 04 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है।
बख्तियारपुर-झाझा-आसनसोल-भुवनेश्वर के रास्ते चलायी जा रही ट्रेन
गाड़ी सं. 06085 एरणाकुलम-पटना स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे एरणाकुलम से 29 अगस्त से 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जाएगी ।
गाड़ी सं. 06086 पटना-एरणाकुलम स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे पटना से 01 सितंबर से 01 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलायी जाएगी ।
समस्तीपुर-बरौनी-मोकामा-पटना-डीडीयू के रास्ते चलायी जा रही ट्रेन
गाड़ी सं. 06211 मैसूर-दरभंगा स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे मैसूर से 02 सितंबर से 23 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलायी जाएगी ।
गाड़ी सं. 06212 दरभंगा-मैसूर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे दरभंगा से 06 सितंबर से 27 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलायी जाएगी ।
पाटलिपुत्र-दानापुर-डीडीयू के रास्ते चलायी जा रही ट्रेनें
गाड़ी सं. 07315 हुब्बल्लि-मुजफ्फरपुर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे हुब्बल्लि से 01 सितंबर से 22 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलायी जाएगी ।
गाड़ी सं. 07316 मुजफ्फरपुर-हुब्बल्लि स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे मुजफ्फरपुर से 04 सितंबर से 25 दिसंबर तक प्रत्येक गुरूवार को चलायी जाएगी ।
गाड़ी सं. 07311 वास्को द गामा-मुजफ्फरपुर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे वास्को द गामा से 08 सितंबर से 22 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलायी जाएगी ।
गाड़ी सं. 07312 मुजफ्फरपुर-वास्को द गामा स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे मुजफ्फरपुर से 11 सितंबर से 25 दिसंबर तक प्रत्येक गुरूवार को चलायी जाएगी ।
