

डीसी ने खनन टास्क फोर्स की बैठक में दिखाया सख्त रुख, अवैध खनन पर कड़ा एक्शन का निर्देश
जुलाई तक 34 वाहन जब्त, 24 प्राथमिकी दर्ज, एनजीटी के आदेश के तहत हो रही कार्रवाई
डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिले में अवैध खनन और खनिजों के अवैध परिवहन-भंडारण पर रोक लगाने को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक, दोनों वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी, अंचलाधिकारी समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।
बैठक में उपायुक्त ने साफ कहा कि अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध पत्थर, बालू, कोयला और अभ्रक उत्खनन करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज की जाए। इसके अलावा अवैध रूप से खनिज लदे वाहनों की सघन जांच और छापेमारी अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करने को कहा।
जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि माननीय एनजीटी के आदेश के अनुसार 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर पूरी तरह रोक है। इस अवधि में 31 जुलाई तक अवैध परिवहन में शामिल 16 वाहनों पर कार्रवाई की गई और 10 प्राथमिकी दर्ज हुई। वहीं जुलाई महीने में अवैध खनन/परिवहन में शामिल 18 वाहनों पर भी कार्रवाई की गई और 14 प्राथमिकी दर्ज की गई। डीसी ने जिले में संचालित सभी क्रशर संचालकों को अपने भंडारण स्थलों पर कम से कम 50 वृक्षारोपण करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और प्रशासन संयुक्त रूप से सख्त कदम उठाएं और दोषियों को हर हाल में कानून के दायरे में लाएं।

