

उत्तरी छोटानागपुर के शिक्षकों का जेसीईआरटी में 25 अगस्त से होगा दो दिवसीय आवासीय सीपीडी प्रशिक्षण
एक से आठ तक की कक्षाओं के शिक्षक होंगे शामिल, सार्वजनिक अवकाश पर भी प्रशिक्षण जारी रहेगा
डीजे न्यूज, रांची : उत्तरी छोटानागपुर के सभी जिलों के शिक्षकों के दो दिवसीय आवासीय सीपीडी प्रशिक्षण का आयोजन जेसीईआरटी डायट कैम्पस रांची में किया जाएगा। इसमें कक्षा 01 से आठ तक के शिक्षक शामिल होंगे। यह प्रशिक्षण 25 अगस्त से 31 अगस्त तक होगा। परियोजना निदेशक ने संबंधित जिलों के डीईओ और डीएसई को पत्र भेजकर यह आदेश दिया है।
निदेशक द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि 01.05.2023 से उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी जिलों के कक्षा 01-08 में कार्यरत शिक्षकों को प्रथम चरण में 24 घंटे का ऑनलाइन प्रशिक्षण गुरुजी ऐप के माध्यम से दिया गया है। इसके बाद द्वितीय चरण में उक्त शिक्षकों का एक दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण जिला स्तर पर कराया जा चुका है।
अब तृतीय चरण के अंतर्गत दोनों चरण पूरे कर चुके शिक्षकों का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण (20 घंटे) आयोजित किया जाना है। इसके लिए जिलावार, तिथिवार एवं बैचवार शिक्षकों की सूची संलग्न की गई है।
प्रशिक्षण आयोजन विवरण
क्र.सं.
जिला का नाम
प्रशिक्षणार्थियों की संख्या
प्रशिक्षण तिथि
1
रामगढ़, हजारीबाग एवं गिरिडीह
150
25-26.08.2025
2
कोडरमा, धनबाद एवं बोकारो
250
20-29.08.2025
3
गिरिडीह, चतरा एवं अन्य
199
30-31.08.2025
निर्देशानुसार संबंधित शिक्षक-शिक्षिकाओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रशिक्षण प्रारंभ होने की तिथि को प्रातः 05:00 बजे तक वे योगदान दें। प्रशिक्षण स्थल पर निर्धारित तिथि से एक दिन पूर्व रात्रि का भोजन उपलब्ध रहेगा।
पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सार्वजनिक अवकाश पर भी प्रशिक्षण जारी रहेगा तथा इसकी क्षतिपूर्ति अवकाश के रूप में दी जाएगी। यह प्रशिक्षण पूर्णतः आवासीय होगा।

