रानी सती दादीजी मंदिर में तीन दिनी भादो अमावस्या की तैयारी पूरी, भव्य झांकी के साथ कलश यात्रा कल 

Advertisements

रानी सती दादीजी मंदिर में तीन दिनी भादो अमावस्या की तैयारी पूरी, भव्य झांकी के साथ कलश यात्रा कल

डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद):

श्री श्री रानी सती दादीजी मंदिर कतरास में 21 से 23 अगस्त तक 27 वां भादो महोत्सव का आयोजन किया गया है। आयोजन की तैयारी पूरी कर ली ग ई है। महोत्सव के पहले दिन 21 अगस्त को विशेष कलश यात्रा भगत सिंह चौक से निकाली जाएगी। यात्रा में शामिल श्रद्धालु शहर का भ्रमण करते हुए पचगढ़ी के कतरी नदी तट पर अवस्थित सूर्य मंदिर होते हुए वापस मंदिर प्रांगण पहुंचेंगे। शोभायात्रा में नयनाभिराम झांकी के अलावा शाम को मेहंदी उत्सव का विशेष कार्यक्रम रखा गया है।

22 अगस्त को प्रातः मंगल पाठ, शाम को ज्योत पूजन एवं रात्रि में जागरण का आयोजन किया जाएगा।

23 अगस्त को दादीजी का गुलाब जलयुक्त गंगाजल से स्नान एवं श्रृंगार के अलावा महा रुद्राभिषेक, हनुमान पूजन के अलावा सवामणि भोग और रात्रि में छप्पन भोग का अनुष्ठान आयोजित है।

कार्यक्रम को लेकर दादी मंदिर से लेकर थाना चौक तक रंग-बिरंगे लाइट एवं भव्य तोरण द्वार का निर्माण किया गया है। कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए  कतरास, बाघमारा, केंदुआ, करकेन्द व धनबाद  से दादी भक्त पहुंचेंगे।

महोत्सव को सफल बनाने के लिए मंदिर कमेटी के अलावा अन्य सभी सक्रिय हैं।

 

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top