

देवघर शहर के 17 तालाबों का होगा कायाकल्प : नमन प्रियेश लकड़ा
उपायुक्त ने पुरानदाहा और मानसरोवर तालाब में चल रहे कार्यों की समीक्षा की
डीजे न्यूज, देवघर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बुधवार को नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वाटर बॉडीज (तालाबों) के जीर्णोद्धार को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने नगर निगम क्षेत्र के 17 तालाबों के कायाकल्प से जुड़ी प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने विशेष रूप से पुरानदाहा तालाब और मानसरोवर तालाब में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 15वें वित्त आयोग मद से 12 तालाबों और अमृत भारत योजना के तहत तीन तालाबों का कायाकल्प किया जाएगा।

15वें वित्त आयोग से जिन नौ तालाबों का जीर्णोद्धार होगा, उनमें सुरा तिलौला, गुगलीडी, रानी महल, संथाली, पुरंदाहा, चांदपुर, बसुआडीह, सत्संग और चक्र मिश्रबांध तालाब शामिल हैं।
वहीं अमृत भारत योजना के तहत जिरोलिया तालाब, चौबे बांध और छत्तीसी तालाब का कायाकल्प होगा।
इन तालाबों की सफाई, मिट्टी कटाई, सौंदर्यीकरण और प्रकाश व्यवस्था का कार्य किया जाएगा। बैठक में यह भी बताया गया कि अब तक निगम द्वारा 17 जलाशयों का पुनरुद्धार पूरा किया जा चुका है जबकि 15 तालाबों पर कार्य जारी है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, संबंधित अंचलाधिकारी, नगर निगम अधिकारी और विभागीय कर्मी उपस्थित रहे।
