ओमान में एक सप्ताह से पड़ा है मोहम्मद कलीम का शव, मदद की गुहार
डीजेन्यूज डेस्क, गिरिडीह : गिरिडीह सदर थाना क्षेत्र के चैताडीह ग्राम निवासी मोहम्मद हलीम के 43 वर्षीय पुत्र मोहम्मद कलीम का शव एक सप्ताह के बाद भी ओमान से स्वदेश नहीं लौट सका है।वह ओमान में इंटरनेशनल मार्बल कंपनी में कार्यरत था। पिछले 27 मार्च 2022 को ओमान में संगमरमर की खदान में चट्टान खिसने से उसमें दबकर मौत हो गयी।शव मंगाने को लेकर कलीम के परिजन गुहार लगा रही हैं।परिजनो का कहना हैं कि इस संबंध में कंपनी के द्वारा कोई सार्थक जवाब न मिलने से हमारा पूरा परिवार परेशान है।इस संबंध में प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली लगातार संपर्क कर मामले को हल करने में जुटे हैं और कंपनी से बात कर उचित मुआवजा दिलाने का भी प्रयास किया जा रहा हैं।वहीं सरकार से अपील करते हुए उचित मुआवजा के साथ शव को जल्द भारत भेजने की मांग की है।ताकि उनका अंतिम संस्कार किया जा सकें।मृतक मोहम्मद कलीम पत्नी इशरत प्रवीन,20 वर्षीय पुत्री इरम सबा,17 वर्षीय नाहिद सबा,14 वर्षीय तहसीन सब व 11 वर्षीय नादिर सबा को अपने पीछे छोड गया।मोहम्मद कलीम घर का एकलौता काम करनेवाला व्यक्ति था।