बच्चों ने विज्ञान मॉडल से जीता दिल, बिट्टू का ‘चंद्रयान-3’ मॉडल रहा अव्वल

Advertisements

बच्चों ने विज्ञान मॉडल से जीता दिल, बिट्टू का ‘चंद्रयान-3’ मॉडल रहा अव्वल

सद्भावना दिवस पर राजकीयकृत मध्य विद्यालय हुसैनाबाद में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

डीजे न्यूज, हुसैनाबाद (पलामू) : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती एवं सद्भावना दिवस के अवसर पर राजकीयकृत मध्य विद्यालय हुसैनाबाद, पलामू के प्रांगण में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में बच्चों ने विभिन्न वैज्ञानिक प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ए. रुम्मी, प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय हुसैनाबाद (पलामू-2) थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नर्वदेश्वर सिंह (एसआई), विनय कुमार सिंह (बीआरपी), विनय सिंह (सीआरपी), सुग्रीव राम (सेवानिवृत्त शिक्षक) उपस्थित रहे। विद्यालय की पूर्व शिक्षिका पुष्पा कुमारी भी मौके पर मौजूद थीं। अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया और कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर हुआ। प्रदर्शनी में कुल 18 स्टॉल लगाए गए। प्रतिभागियों में प्रियांशु कुमार (वॉटर प्यूरीफायर), शिवम कुमार (स्मार्ट हाउस), अमित कुमार (माइक्रोस्कोप), पियूष कुमार (3D होलोग्राम), कुंज कुमार (मॉडर्न हाउस), कार्तिक (रॉकेट), ओम प्रकाश (डाइजेस्टिव सिस्टम), अमरजीत कुमार (कूलर), दीपक (बल्ब), शिफा (प्रदूषण रहित गांव), प्रिंस कुमार (स्कूल का लुक), बिट्टू (चंद्रयान-3), संतोष कुमार (माय हाउस), सोमू कुमार (पर्यावरण प्रदूषण), अनुराग कश्यप (कूलर), सत्यम (सोलर सिस्टम), प्रार्थना कुमारी (पोषक आहार) आदि ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

 

निर्णायक मंडल की भूमिका में मुख्य अतिथि रहे। मूल्यांकन के बाद बिट्टू कुमार (कक्षा 8, चंद्रयान-3) को प्रथम, पियूष कुमार (कक्षा 7, 3D होलोग्राम) को द्वितीय, प्रियांशु कुमार (कक्षा 8, वाटर प्यूरीफायर) को तृतीय और सोमू कुमार (पर्यावरण प्रदूषण) को चतुर्थ स्थान दिया गया। विजेताओं को शील्ड प्रदान की गई, वहीं अन्य प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बीआरपी विनय कुमार सिंह और सीआरपी विनय सिंह ने कहा कि बच्चों का प्रदर्शन यह साबित करता है कि उनके अंदर वैज्ञानिक समझ और रचनात्मकता समाहित है। बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य ए. रुम्मी ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों की वैज्ञानिक अवधारणाओं को व्यक्त करने का सर्वोत्तम मंच है। उन्होंने शिक्षिका सुषमा पांडेय की विशेष सराहना की। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाध्यापक कन्हैया प्रसाद ने किया। इस अवसर पर शिक्षक राजेश कुमार गुप्ता, जुबैर अंसारी, शिक्षिकाएं सुषमा पांडेय, आशा कुमारी, पूनम कुमारी, रश्मि प्रकाश तथा कंप्यूटर शिक्षक प्रमोद कुमार मेहता उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top