

राजकीयकृत मध्य विद्यालय दुर्गामंदिर में चेतना सत्र में बच्चों ने सीखा ठोंगा बनाना
प्लास्टिक का उपयोग कम करने और कौशल विकास की दिशा में सराहनीय पहल

डीजे न्यूज, धनबाद : राजकीयकृत मध्य विद्यालय दुर्गामंदिर, नगरपालिका, धनबाद में बुधवार को प्रोजेक्ट इंपैक्ट के अंतर्गत आयोजित चेतना सत्र में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को समाचार पत्र से ठोंगा बनाने की विधि सिखाई गई।
विद्यालय की शिक्षिका रंभा कुमारी ने बच्चों को सिलसिलेवार ठोंगा बनाने की प्रक्रिया समझाई। उन्होंने कहा कि पुराने समाचार पत्रों के विभिन्न आकार के कतरनों से आसानी से अलग-अलग आकार के ठोंगा तैयार किए जा सकते हैं। यह न केवल बिना किसी खर्च के संभव है, बल्कि प्लास्टिक के उपयोग को कम करने में भी सहायक होगा।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार कर्ण ने कहा कि बच्चों में कौशल विकास व अभिरुचि जगाने के उद्देश्य से चेतना सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ठोंगा निर्माण से बच्चों में आत्मनिर्भरता की भावना विकसित होगी और भविष्य में इसे जीविकोपार्जन का साधन भी बनाया जा सकता है। वरिष्ठ शिक्षक राजकुमार वर्मा ने कहा कि विद्यालय में नियमित रूप से चेतना सत्र आयोजित किए जाते हैं। पूर्व में इसमें मिट्टी से आकृतियों का निर्माण, स्वच्छता, योग शिक्षा, ट्रैफिक नियम आदि पर भी कक्षाएं संचालित की जा चुकी हैं। आज के सत्र में बच्चों ने दो दर्जन से अधिक विभिन्न आकारों के ठोंगा बनाए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका चिंतामणि कुमारी, शिक्षक धीरज कुमार, शुभम लाल दास तथा बाल संसद के सदस्य आशा, पूनम, खुशी, लक्ष्मी, मानवी, कृष्णा, मोनू, आर्यन, ऋषभ सहित कई बच्चों ने सक्रिय योगदान दिया।
