गिरिडीह में युवक को पहले शराब पिलाई और फिर पीछे से रॉड से वार कर हत्या कर दी

Advertisements

गिरिडीह में युवक को पहले शराब पिलाई और फिर पीछे से रॉड से वार कर हत्या कर दी
तीन आरोपित गिरफ्तार, कबूला गुनाह
प्रेम प्रसंग और पुरानी रंजिश से जोड़कर परिजनों ने लगाए आरोप
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह में नगर थाना क्षेत्र के बरगंडा साईं मंदिर स्थित छठ घाट के पास झाड़ियों से देर रात एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पांडेयडीह निवासी रोहित के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही नगर व मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।


पुलिस ने शक के आधार पर देर रात तीन युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि रोहित के साथ विवाद होने पर हत्या की साजिश रची गई थी। रात में रोहित को बुलाकर शराब और बीयर पिलाई गई और फिर पीछे से लोहे की रॉड से वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। शव को देखने के बाद अंदाजा लगाया गया कि हत्या दो दिन पूर्व हुई थी। शव से बदबू भी आ रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग सदर अस्पताल में जुट गए।
जानकारी के अनुसार 15 अगस्त को रोहित अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था और वापस नहीं लौटा। परिजनों ने खोजबीन के बाद मुफ्फसिल थाना में गुमसुदगी का मामला दर्ज कराया था। पुलिस तलाश में जुटी थी, इसी बीच रोहित का शव बरामद हुआ।
परिजनों ने गांव के लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर साजिशन हत्या कराने का आरोप लगाया है। रोहित की मां ने कहा कि छह माह पूर्व गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था। उस दौरान घर में घुसकर मारपीट की गई थी और पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गई थी। मामले में थाने में बांड भी हुआ था। मां का आरोप है कि इन्हीं लोगों ने उसके बेटे की हत्या कर दी।
प्रेम प्रसंग से भी जोड़ा जा रहा मामला
रोहित के भाई अमन कुमार ने बताया कि रोहित का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग था। छह माह पूर्व उक्त युवती की शादी हो गई थी। इसके बाद रोहित ने रिश्ता खत्म कर दिया, लेकिन युवती के परिवार वाले लगातार रोहित को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। अमन का आरोप है कि साजिश के तहत ही रोहित की हत्या करवाई गई। परिजनों ने दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है। घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top