पारसनाथ जंगल से विस्फोटक और कॉर्डेक्स वायर बरामद, नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम

Advertisements

पारसनाथ जंगल से विस्फोटक और कॉर्डेक्स वायर बरामद, नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ को नक्सल विरोधी अभियान में बुधवार को बड़ी सफलता मिली है। पारसनाथ जंगल में छुपाकर रखे गए भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने जोकाई नाला और चतरो कानाडीह इलाके में सर्च अभियान चलाया। तलाशी के दौरान 300 मीटर कॉर्डेक्स वायर और 13 लीटर तरल विस्फोटक रसायन बरामद किया गया। यह रसायन बड़े पैमाने पर विस्फोटक तैयार करने में इस्तेमाल किया जाता है। अभियान का नेतृत्व द्वितीय कमान अधिकारी कुमार ओम प्रकाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) सुरजीत कुमार और सहायक कमांडेंट सी.एच. तोम्बा सिंह ने किया। इस अभियान में खुखरा थाना पुलिस, सीआरपीएफ एफ/154 बटालियन, बीडीडीएस टीम और डॉग स्क्वॉड भी शामिल रहे। बरामद सामग्रियों को पुलिस ने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी ने कहा कि इस ऑपरेशन से नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हुई है और भविष्य में भी ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे ताकि इलाके से नक्सली गतिविधियों का पूर्ण सफाया किया जा सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top