


वैशाली और कोडरमा के मध्य मेमू फास्ट पैसेंजर का परिचालन,
22 अगस्त को गया जं. से चलेगी उद्घाटन स्पेशल के रूप में, नियमित परिचालन 23 से
डीजे न्यूज, धनबाद:
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर हाजीपुर-पाटलिपुत्र-पटना-बख्तियारपुर-नालंदा- राजगीर-तिलैया-गया के रास्ते वैशाली और कोडरमा के मध्य एक मेमू फास्ट पैसेंजर का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है ।
22 अगस्त को प्रधानमंत्री वैशाली और कोडरमा के मध्य चलने वाली मेमू फास्ट पैसेंजर के परिचालन का शुभारंभ गाड़ी सं. 03624 गया-वैशाली मेमू फास्ट पैसेंजर उद्घाटन स्पेशल को गया जं. से हरी झंडी दिखाकर करेंगे ।
22 अगस्त को गाड़ी सं. 03624 गया-वैशाली उद्घाटन स्पेशल गया से 10.50 बजे खुलकर 11.50 बजे तिलैया, 13.05 बजे राजगीर, 13.25 बजे नालन्दा, 13.45 बजे बिहार शरीफ, 14.25 बजे बख्तियारपुर, 14.55 फतुहा, 15.25 बजे राजेन्द्रनगर, 15.50 बजे पटना, 16.45 बजे पाटलिपुत्र, 17.20 बजे सोनपुर, 17.40 बजे हाजीपुर रूकते हुए 19.30 बजे वैशाली पहुंचेगी । जबकि एक दूसरी स्पेशल 03626 गया-कोडरमा उद्घाटन स्पेशल गया से 11.00 बजे खुलकर 12.00 गुरपा रूकते हुए 13.00 बजे कोडरमा पहुंचेगी ।
गाडी सं. 63383/63384 वैशाली-कोडरमा-वैशाली मेमू फास्ट पैसेंजर का नियमित परिचालन गया एवं कोडरमा से 23 अगस्त से सोमवार को छोड़कर सप्ताह के छः दिन किया जायेगा ।
गाड़ी सं. 63383 वैशाली-कोडरमा मेमू फास्ट पैसेंजर 23 अगस्त से सोमवार को छोड़कर सप्ताह के छः दिन वैशाली से 05.15 बजे खुलकर 06.05 बजे हाजीपुर, 06.20 बजे सोनपुर, 06.55 बजे पाटलिपुत्र, 07.35 बजे पटना, 07.48 बजे राजेन्द्रनगर, 08.15 फतुहा, 08.55 बजे बख्तियारपुर, 09.35 बजे बिहार शरीफ, 09.55 बजे नालन्दा, 11.20 बजे राजगीर, 12.10 बजे तिलैया, 13.20 बजे गया एवं 14.15 बजे गुरपा रूकते हुए 15.15 बजे कोडरमा पहुंचेगी ।
गाड़ी सं. 63384 कोडरमा-वैशाली मेमू फास्ट पैसेंजर 23 अगस्त से सोमवार को छोड़कर सप्ताह के छः दिन कोडरमा से 16.45 बजे खुलकर 17.20 बजे गुरपा, 18.05 बजे गया, 19.05 बजे तिलैया, 19.50 बजे राजगीर, 20.10 बजे नालन्दा, 20.28 बजे बिहार शरीफ, 21.00 बजे बख्तियारपुर, 21.25 फतुहा, 23.18 बजे राजेन्द्रनगर, 23.30 बजे पटना, अगले दिन 00.05 बजे पाटलिपुत्र, 00.40 बजे सोनपुर, 01.02 बजे हाजीपुर रूकते हुए 02.45 बजे वैशाली पहुंचेगी
