Advertisements



बिलासपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य, ट्रेनों के परिचालन को किया जायेगा निरस्त
डीजे न्यूज, धनबाद:
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में बिलासपुर मंडल के किरोड़ीमल स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन को निरस्त किया जायेगा। विवरण में देखिए गाड़ी सं.,गाड़ी का नाम तथा निरस्तीकरण की तिथि।
22358गया-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस,27 अगस्त को।
22357लोकमान्य तिलक- गया एक्सप्रेस,29 अगस्त को
17321वास्को दा गामा-जसीडीह एक्सप्रेस, 22 अगस्त को।
17322जसीडीह- वास्को दा गामा एक्सप्रेस,25 अगस्त को।
17005हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस,21 अगस्त को।
17006रक्सौल- हैदराबाद एक्सप्रेस,24 अगस्त को।
