जनता दरबार में मईया सम्मान योजना के मामलों का ऑन स्पॉट समाधान

Advertisements

जनता दरबार में मईया सम्मान योजना के मामलों का ऑन स्पॉट समाधान

डीजे न्यूज, जामताड़ा : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद के द्वारा समाहरणालय सभागार प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब सौ से अधिक फरियादी पहुंचे और अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखीं। उपायुक्त ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए, वहीं कई मामलों का ऑन स्पॉट समाधान किया गया।

जनता दरबार में नाली निर्माण, बिजली बिल की समस्या, भूमि विवाद, सीमांकन, अवैध कब्जा, पीएम आवास, अबुआ आवास, आपदा मुआवजा, सड़क दुर्घटना मुआवजा, स्टेडियम निर्माण, तालाब जीर्णोद्धार एवं मनरेगा योजनाओं से जुड़ी विभिन्न शिकायतें प्राप्त हुईं। उपायुक्त ने सभी शिकायतों को क्रमवार सुनते हुए समयबद्ध निस्तारण का निर्देश दिया।

जनता दरबार में सर्वाधिक आवेदन मईया सम्मान योजना से जुड़े हुए थे। उपायुक्त के निर्देश पर उपस्थित कर्मियों ने सभी समस्याओं की ऑन स्पॉट जांच कर फरियादियों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया। अधिकांश मामलों का तत्काल समाधान कर दिया गया, जबकि शेष आवेदन पोर्टल खुलने पर प्रक्रिया के लिए अग्रसरित किए गए।

वहीं भूमि विवाद एवं अवैध कब्जे से जुड़े मामलों पर उपायुक्त ने एसडीओ एवं संबंधित सीओ को जांचोपरांत कार्रवाई प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। बारिश से मकान क्षतिग्रस्त होने वाले आवेदनों पर उपायुक्त ने आपदा प्रबंधन नियमावली के तहत क्षतिपूर्ति राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस दौरान एक महिला फरियादी ने रोते हुए उपायुक्त से कहा कि उनके पति पारा शिक्षक थे जिनकी मृत्यु के बाद बच्चों का भरण-पोषण करना कठिन हो गया है। उपायुक्त ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डीसीपीओ को बुलाकर उनके दोनों बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों का त्वरित और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित किया जाए तथा 48 घंटे के भीतर कार्रवाई प्रतिवेदन उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top