पिछड़ों का हक मार रही है झारखंड सरकार : लालचंद महतो
डीजे न्यूज, रांची : झारखंड में पिछड़ों को आरक्षण दिए बिना पंचायत चुनाव कराने का जो षड्यंत्र रचा गया है उसका पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा घोर विरोध करता है। झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पिछड़ों का घोर विरोधी है हमारा हक मारा जा रहा है। अब हम अपना अधिकार छीन कर लेंगे, सरकार को अपना निर्णय वापस लेना होगा। उक्त बातें पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के लालपुर स्थित प्रधान कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने कही।
श्री महतो ने आगे कहा कि पिछड़ा वर्ग को कम से कम 36 परसेंट आरक्षण मिलना चाहिए लेकिन झारखंड में अभी 14% से भी कम मिल रहा है सरकार ऐसे ही पिछड़ों का हक मार रही है और पंचायत चुनाव में बिना आरक्षण के तो हमारा सभी अधिकार लूटना चाहती है। मोर्चा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ दिलीप सोनी ने कहा कि पंचायत चुनाव बिना आरक्षण के राज्य सरकार का फैसला पिछड़ों के साथ पीठ में छुरा मारने के समान है। झारखंड के हर जिले में इस निर्णय का विरोध किया जायेगी। जल्द ही राजभवन के समक्ष धरना दिया जाएगा एवं महामहिम को एक ज्ञापन भी दिया जाएगा। मौके पर अब्दुल खालिक, बजरंग बर्मा, सागर कुमार, राजेश प्रसाद, दिलीप कुमार मंडल, रवि महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे।