

धीरेन रवानी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी मिलेगी, जब दोषियों को सजा मिलेगी : नीलकंठ रवानी
श्रद्धांजलि सभा में उठा सवाल-हत्या का मुख्य षड्यंत्रकारी अब भी बाहर, कब मिलेगा न्याय?
डीजे न्यूज, राजगंज : प्रगति कोचिंग संस्थान, डोमनपुर राजगंज में अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रिय महासभा एवं डोमनपुर नवयुवक संघ के संयुक्त तत्वावधान में रैनबो ग्रुप के संस्थापक एवं लोकप्रिय समाजसेवी स्व. धीरेन रवानी की 8वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
सभा में वक्ताओं ने धीरेन रवानी की हत्या की निष्पक्ष जांच की मांग दोहराई। समाज के पूर्व प्रदेश सचिव व झारखंड आंदोलनकारी नीलकंठ रवानी ने कहा किअगर पुलिस रसूखदार घरानों की घटनाओं की जांच तेजी से कर सकती है, तो धीरेन रवानी जैसे समाजसेवी की हत्या में ढिलाई क्यों? मुख्य षड्यंत्रकारी अब भी सवालों के घेरे में है। धीरेन को सच्ची श्रद्धांजलि तभी मिलेगी, जब दोषियों को सजा मिलेगी।
इस अवसर पर सावित्री देवी, गणेश रवानी, राजकुमार महतो, टाईगर विश्वजीत महतो, किशोर कुमार रवानी, दीपक कुमार महतो, गौतम कुमार महतो, तुषार कुमार रवानी, विवेक कुमार रवानी, निखिल कुमार महतो सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
