अनुशासन में रहकर कार्य करें गृह रक्षा वाहिनी के अधिकारी व जवान : उपायुक्त 

Advertisements

अनुशासन में रहकर कार्य करें गृह रक्षा वाहिनी के अधिकारी व जवान : उपायुक्त 

डीजे न्यूज, जामताड़ा : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) से संबंधित समीक्षा बैठक हुई।

बैठक में जिले में कार्यरत गृह रक्षकों की संख्या, प्रतिनियुक्ति एवं उनके कार्यों की जानकारी ली गई। उपायुक्त ने कहा कि गृह रक्षा वाहिनी जिला प्रशासन का अहम अंग है, जो विधि-व्यवस्था और आपदा प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को अनुशासन में रहकर कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक में विभिन्न पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top