जामताड़ा में प्री-रिविजन एक्टिविटीज की समीक्षा बैठक, मतदान केंद्रों की त्रुटि सुधारने का निर्देश

Advertisements

जामताड़ा में प्री-रिविजन एक्टिविटीज की समीक्षा बैठक, मतदान केंद्रों की त्रुटि सुधारने का निर्देश

डीजे न्यूज, जामताड़ा : निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 09 सह अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जामताड़ा प्रखंड परिसर में प्री-रिविजन एक्टिविटीज से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान एसडीओ ने विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों और कर्मियों से जानकारी ली। उन्होंने सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी जामताड़ा, करमाटाड़, नारायणपुर के बीएलओ पर्यवेक्षक एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों को निर्देश दिया कि मतदान केंद्रों के जियो-फेंसिंग और नजरी नक्शे में पाई गई त्रुटियों का निराकरण करते हुए मंगलवार दोपहर 12 बजे तक प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top