

आइआइटी-आइएसएम के पूर्व छात्र शुभांकर प्रत्यूष पाठक को नॉर्दर्न कमांड कमेंडेशन
डीजे न्यूज. धनबाद:
आइआइटी-आइएस एम के पूर्व छात्र शुभांकर प्रत्यूष पाठक को उनके उत्कृष्ट और प्रेरक सेवा के लिए नॉर्दर्न कमांड कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित किया गया है। वर्तमान में एसडीएम उरी के पद पर कार्यरत शुभांकर को इस उपलब्धि के लिए नॉर्दर्न आर्मी कमांडर द्वारा कमेंडेशन मेडल भी दिया गया।
शुभांकर ने 2020 में आइआइटी धनबाद से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई पूरी की और यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा 2021 में ऑल इंडिया रैंक 11 हासिल की। यह उनकी लगन, मेहनत और कुशलता का प्रमाण है।
पूर्व छात्र का जन्म बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के एक छोटे गांव में हुआ। उनके पिता राजेश पाठक आइएएस अधिकारी, ने उन्हें समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। बीटेक के बाद उन्होंने थोड़े समय तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया, लेकिन फरवरी 2021 में उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के लिए नौकरी छोड़ दी।
शुभांकर ने अपनी सफलता में विषय की समझ, पूरी तैयारी और साक्षात्कार में आत्मविश्वास को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने गणित को अपना वैकल्पिक विषय चुना और अपने कौशल के अनुसार तैयारी की। शिक्षा क्षेत्र में बदलाव लाने की उनकी योजना और समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता उन्हें इस सफर में आगे बढ़ा रही है।
आइआइटी-आइएस एम ने हमेशा ऐसे छात्र तैयार किए हैं, जो इंजीनियरिंग, शोध और प्रशासन के क्षेत्र में उत्कृष्टता दिखाते हैं। शुभांकर प्रत्यूष पाठक की यह उपलब्धि छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
